लयंत्र चालक को कार्य पर उपस्थित होने का नोटिस जारी
कृषि यंत्री एस.के. चौरसिया ने हलयंत्र चालक राकेश सिंह राजपूत को एक सप्ताह के भीतर कार्यालयीन कर्त्तव्य पर उपस्थित होने का नोटिस जारी किया है। अनुपस्थिति की दशा में हलयंत्र चालक श्री राजपूत के विरूद्ध म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियमों के तहत विभागीय जांच संस्थित कर सेवा से पृथक करने की कार्यवाही की जायेगी।
विदित हो कि कृषि अभियांत्रिकी संभाग के अंतर्गत हलयंत्र चालक पद पर पदस्थ राकेश सिंह राजपूत 10 दिसम्बर 2021 से बिना किसी सूचना के अनाधिकृत रूप से गायब हैं। इनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस थाना अधारताल में भी दर्ज कराई जा चुकी है।