हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त 2022 स्वतंत्रता दिवस का सार्वजनिक समारोह पुलिस लाइन परेड ग्राउंड ,सिविल लाइन जबलपुर में प्रातः 9:00 बजे ध्वजारोहण राष्ट्रगान के साथ प्रारंभ होगा।समारोह में मार्च पास्ट ,परेड कार्यक्रम आयोजित होंगे। कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने इस स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह में सभी को आमंत्रित किया है। साथ ही सभी नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी है।
कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा, पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहु्गुणा, नगर निगम कमिश्नर श्री आशीष वशिष्ठ व जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना सहित सभी प्रशासनिक अधिकारियों ने आज पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पहुंचकर स्वतंत्रता दिवस के मुख्य कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही गरिमापूर्ण कार्यक्रम के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये। निरीक्षण के दौरान मंचीय व्यवस्थायें, फ्लोरल डेकोरेशन, बैठक व्यवस्था, परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम, मैदान में आवश्यक कार्य कराने के साथ पंडाल, लाईट, साउंड आदि अनेक विषयों पर चर्चा कर सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये।