अगर आपको शहर में दिखते है ऐसे बच्चे , तो इस नंबर पर कीजिये संपर्क

 

सड़क पर रहने वाले बच्चों की मदद हेतु चाइल्ड लाइन स्थापित,1098 नम्बर पर दी जा सकेगी जानकारी

जबलपुर। सड़क पर रहने वाले बच्चों के पुनर्वास हेतु राज्य शासन द्वारा तय नीति के अनुसार जिले में एकल खिड़की चाइल्ड लाइन स्थापित की गई है। चाइल्ड लाइन का संपर्क नम्बर 1098 है।
जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने बताया कि चाइल्ड लाईन कार्यालय स्नेह सदन कैम्पस साउथ सिविल लाइन में स्थापित किया गया है। इस कार्य के लिए रोहित सिंह उइके को चाइल्ड को-आर्डिनेटर तथा पवन सोनी और अंकित पटैल की ड्यूटी लगाई गई है। चाइल्ड लाईन नम्बर 1098 के अलावा कार्यालय के दूरभाष नम्बर 0761-2620508, 0761-2620471 और मोबाईल नम्बर 9755332628, 7987935862 और 9424305206 पर संपर्क किया जा सकता है।एकल खिड़की पर 18 वर्ष आयु तक के सड़क पर रहने वाले बच्चों की समस्या पर सहायता का प्रावधान है। चाइल्ड लाइन 24 घंटे संचालित होने वाली आपातकालीन सहायता केन्द्र है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us