बड़ी खबर: हथियारों से लेस होकर घूम रहे थे युवक, पुलिस ने उन्हें जबलपुर के इस क्षेत्र से किया गिरफ्तार



 हमारा इंडिया न्यूज हर पल हर खबर मध्यप्रदेश/जबलपुर। थाना प्रभारी घमापुर मनीष कुमार ने बताया कि दिनंाक 27-8-22 की रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ युवक हथियार लेकर मारपीट करने के इरादे से शीतलामाई मंदिर तमेरा मोहल्ला के पास घूम रहे हैं सूचना पर शीतलमाई मंदिर के पास रात लगभग 3-15 बजे दबिश दी गई शीतलामाई मंदिर के आगे तमेरा मोहल्ला के पास कुछ युवक हथियार लिये हुये खडे दिखे जो पुलिस को देखकर एक सफेद रंग की टाटा सफारी क्रमांक एमपी 19 सीबी 4167 मेें बैठकर भागे, उक्त टाटा सफारी का पीछा किया तो मुख्य रेल्वे स्टेशन प्लेट फार्म नम्बर 6 के सामने उक्त टाटा सफारी वाहन खड़ा कर वाहन से उतरकर सभी भागने लगे घेराबंदी करते हुये 2 युवकों को पकडा, शेष भागने मे सफल हो गये दोनेां युवको की तलाशी ली गयी तो एक  पहने हुये पेंट के दाहिने जेब मे एक बटनदार चाईना चाकू रखे एवं दूसरा अपनी कमर में एक बड़ा चायना चाकू खोसे मिला दोनो से नाम पता पूछने पर दोनो ने अपने नाम यश तिवारी   उम्र 19 वर्ष निवासी गढ़ा बजरिया गढ़ा एवं अरूण कोरी उर्फ चिकना  उम्र 22 वर्ष निवासी कांचघर घमापुर बताये    टाटा सफारी क्रमांक एमपी 19 सीबी 4167  की तलाशी लेने पर गाड़ी के अंदर ड्रायवर के बगल वाली सीट के नीचे एक   पिस्टल जिसकी मेगजीन  में एक कारतूस  लोड है रखी मिली ,  उक्त पिस्टल, कारतूस एवं दोनो आरोपियों से 2 चाकू, टाटा सफारी जप्त करते हुये भागने वालो के नाम पूछने पर  दोनों आरोपियों ने सफारी वाहन से उतरकर भागने वाले अपने साथियों के नाम सम्राट उर्फ डाक्टर चौधरी, तरूण पटैल, राहुल काला, दीपक जाटव एंव सत्यम कुचबंधिया बताते हुये बताया कि  सभी लोग अपने पास चाकू रखे हुये थे । इसके साथ ही दोनो ने अपनी अपनी गाड़ियां शीतलामाई मंदिर के आगे तमेरा मोहल्ला में खड़ी होना बताये, दोनों आरोपियों की निशादेही पर शीतलामाई मंदिर तमेरा मोहल्ला के पास आरोपी यश तिवारी की सुजुकी जिक्सर मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एन डब्ल्यु 8948 तथा आरोपी अरूण चौधरी की सुजुकी एक्सिस बिना नम्बर की जप्त करते हुये सभी आरोपियों के विरूद्ध धारा 25, 27, 35 आयुध अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुये फरार आरोपी सम्राट चौधरी उर्फ डाक्टर, तरूण पटैल , राहुल काला, दीपक जाटव, सत्यम कुचबंधिया की तलाश जारी है।


 उल्लेखनीय भूमिका - आरोपियेां को पकड़ने में सहायक उप निरीक्षक गनपत सिंह, प्रधान आरक्षक गोपाल , सुशील हल्दकार , राकेश सिंह, राजेश सिंह, आरक्षक विवेक, सुनील, अखिलेश , विजय धुर्वे, विद्यासागर की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us