अच्छी खबर: सरकार ने दिया इनको यह तोहफा, देखिए यह खबर



 राज्य शासन ने शासकीय सेवकों के लिए महंगाई भत्ते में 𝟑 प्रतिशत की वृद्धि करने के आदेश जारी कर दिए हैं। मंहगाई भत्ते में वृद्धि के आदेश के बाद महंगाई भत्ता दर 𝟏 अगस्त 𝟐𝟎𝟐𝟐 से ( भुगतान माह सितंबर 𝟐𝟎𝟐𝟐 ) बढ़ कर कुल 𝟑𝟒 प्रतिशत हो जाएगी। 

वर्तमान में शासकीय सेवकों को मार्च 𝟐𝟎𝟐𝟐 (भुगतान अप्रैल 𝟐𝟎𝟐𝟐 ) से सातवें वेतनमान में 𝟑𝟏 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता दिया जा रहा है। 

महंगाई भत्ता दर में 𝟓𝟎 पैसे अथवा उससे अधिक पैसे को अगले उच्चतर रुपए में पूर्णांकित किया जाएगा और 𝟓𝟎 पैसे से कम राशि को छोड़ दिया जाएगा।

मंहगाई भत्ते का कोई भी भाग किसी भी प्रयोजन के लिए वेतन के रूप में नहीं माना जाएगा।

राज्य शासन ने यह भी निर्देश दिए हैं शासकीय सेवकों को महंगाई भत्ते के भुगतान पर किया गया व्यय संबंधित विभाग के चालू वर्ष के स्वीकृत बजट के प्रावधान से अधिक नहीं हो।   


Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us