शहर विकास को गति देगें महापौर , विकास को लेकर लिए यह निर्णय

जबलपुर। शहर विकास एवं नागरिकों को बेहतर सुविधाएॅं उपलब्ध कराने की दिशा में महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ लगातार प्रयास कर रहे हैं और व्यवस्थाओं के निरीक्षण के साथ-साथ सिस्टम को जानने समीक्षा भी उनके द्वारा की जा रही है। आज इसी कड़ी में महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ के द्वारा नगर निगम मुख्यालय स्थित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया गया और अधिकारियों कर्मचारियों से मुलाकात कर पब्लिक हित में पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से बेहतर कार्य करने के निर्देश दिये गए। उन्होंने आज आयुक्त, अपर आयुक्त, सहायक आयुक्त, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्थापना, शासकीय योजना कार्यालय, लेखाशाखा के साथ-साथ अन्य विभागीय प्रमुखों के कार्यालयों का भी निरीक्षण किया, इस दौरान सभी अधिकारी कर्मचारी कार्यालय में बैठकर कार्य करते नजर आए। सभी काम करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों से महापौर ने आग्रह पूर्वक कहा कि आप सभी के कार्यो से ही निगम की अच्छी छवि का समाज में निर्माण होता है, इसलिए आप सभी पूर्ण निष्ठा से कार्य करें, हमारी जहॉं जरूरत होगी वहॉं हम आपके साथ खड़े हैं। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी काम के लिए कोई नागरिकगण आते हैं उन्हें सम्मान से बैठाएॅं और उनके आवेदनों एवं कार्यो को गंभीरता से समय सीमा मे ंकरें। इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा कि पॉंच साल शहर के सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों कर्मचारियों को विश्वास में लेकर तथा आमजनों का सहयोग प्राप्त कर शहर विकास को हम गति प्रदान करेगें। महापौर ने यह भी बताया कि महापौर हेल्प लाइन को पब्लिक हित में प्रभावी बनाएॅंगे तथा आम नागरिकों की समस्याओं का तुरंत महापौर हेल्प लाइन के माध्यम से निदान कराएॅंगे। उन्होंने शहर के नागरिकों की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए प्रमुख स्थानों पर उच्च कोटी के सी.सी. टी.व्ही. कैमरे लगवाने एवं उसकी निगरानी निगम स्तर पर कराने के बिन्दुओं पर भी अधिकारियों से चर्चा की और इस दिशा में कार्यवाही प्रारंभ करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पॉंच साल शहर में सिर्फ विकास दिखेगा, इसके लिए हम सभी जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्यजनों का साथ एवं सुझाव लेगें और उनके सुझावों के अनुरूप विकास रूपी पहिए को गति प्रदान करेगें। उन्होंने इसके लिए अधिकारियों कर्मचारियों से भी साकारात्मक सहयोग की अपेक्षा की।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us