शहर में दुकानदारो के विरुद्ध हुई यह कार्यवाही,वसूला गया लाखो का चालान, पढ़िए यह खबर

दुकानो के वैध लायसेंस, गंदगी और अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध हुई जुर्माना की कार्यवाही

 हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।  निगमायुक्त श्री आशीष वशिष्ट के निर्देशानुसार शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने, दुकानों के लायसेंस तथा अवैध निर्माणों को हटाने की कार्रवाई नगर निगम के अतिक्रमण शाखा द्वारा निरंतर की जा रही है। आज दिनांक 27 अगस्त 2022 को सिविक सेंटर, जयंती कॉन्प्लेक्स के सामने, पुराना बस स्टैंड द्वारका होटल रोड आदि क्षेत्रों में माननीय न्यायाधीश विकस शुक्ला के निर्देशन में कार्पोरेशन कोर्ट का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 21 दुकानों पर अतिक्रमण, गंदगी करने, दुकान संचालन के वैध लायसेंस की जांच की कार्यवाही की गई, मौके  पर चालान किया जाकर जुर्माना अधिरोपित कर राशि की वसूल की गई।  

माननीय न्यायाधीश विकस शुक्ला ने बताया कि अब यह कार्रवाई मोबाइल कोर्ट के जरिये प्रतिदिन की जायेगी। उन्होंने शहर के सभी व्यापारियों को कहा है कि दुकानों के लायसेंस वैध करायें,   सड़कों पर अतिक्रमण न करें और न ही प्रतिष्ठानों में गंदगी रखें। मोबाइल कोर्ट के आयोजन के दौरान यदि दुकान के बाहर अतिक्रमण करने तथा गंदगी दिखाई देती है तो अब कठोर कार्रवाई की जायेगी। कार्यवाही में न्यायालय विभाग के कर्मचारी, नगर निगम स्वस्थ विभाग से सी एस आई  अतुल रैकवार, श्रीमती तृप्ती चौधरी,  श्रीमती अगस्त वर्मा र्मा,  बाजार विभाग से अमित जोशी,  कुलदीप पाठक, संतोष पांडे, सुशील पहाड़िया अतिक्रमण विभाग से अतिक्रमण निरोधी अधिकारी सागर बोरकर, दल प्रभारी राजू रैकवार, मुकेश पारस, बृजकिशोर तिवारी, हरीश तिवारी, अनंत, लक्ष्मण कोरी आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us