घमापुर में हुई घटना के बाद घायल मजदूरों को देखने अस्पताल पहुॅंचे महापौर
byDivyanshu vishwakarma-
0
जबलपुर। कार्यालयों के निरीक्षण के दौरान महापौर जगत बहादुर सिंह ‘अन्नू’ को सूचना मिली की घमापुर स्थित तांत्रिक स्कूल में छत गिर जाने से दो मजदूर घायल हो गए हैं और दोनो जबलपुर के निजी अस्पतालों में भर्ती हैं। महापौर सूचना मिलने के तुरंत बाद ही निरीक्षण का कार्यक्रम स्थगित कर घायल मजदूरों को देखने निजी अस्पतालों में पहुॅंचे और घायलों को बेहतर उपचार के लिए चिकित्सकों से बात की और बेहतर चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने आग्रह किया। इस दौरान उन्होंने घायलों के परिचितों से भी चर्चा की और स्वास्थ्य संबंधी जो भी सुविधाएॅं बेहतर हो सकती हैं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। इसके उपरांत महापौर ने घमापुर स्थित तांत्रिक स्कूल का भी जायजा लिया और घटित घटना के संबंध में संबंधितों से जानकारी ली।