अब यह छात्र संगठन बाकी छात्र संगठनों से इस वजह से निकल रहा है आगे, जानिए आखिर ऐसा क्या कर रहा है यह छात्र संगठन, देखिए यह खबर

 












ईएसओ इंडिया का ऐतिहासिक स्थापना दिवस पर राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन ,हजारों की संख्या में पहुंचे देश भर के कार्यकर्ता


600 से अधिक प्रतिभावान एवं समाजसेवियों को भारत गोरव सम्मान से किया गया सम्मानित


 हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।अखिल भारतीय इंजीनियरिंग छात्र संगठन ईएसओ इंडिया का 12 वां भव्य स्थापना दिवस समारोह “राष्ट्रीय युवा महोत्सव-2022” का आयोजन मानस भवन में किया गया, देशभक्ति से ओतप्रोत इस कार्यक्रम की प्रस्तुतियों ने सबका मन मोह लिया , मानस भवन सभागार में लहराते तिरंगे और देशभक्ति संगीतों ने सबका दिल जीत लिया , ईएसओ इंडिया द्वारा प्रतिवर्ष इस आयोजन को किया जाता है ,ईएसओ इंडिया की शुरुवात जबलपुर संस्कारधानी से होकर आज पूरे देश के कोने कोने में विराट संगठन का रूप ले चुकी है , कार्यक्रम के मुख्यातिथि श्री रमेश चन्द्र रत्न ने संबोधित करते हुए कहा की संगठन ने सामजिक क्षेत्र ,शिक्षा के क्षेत्र तथा पीड़ित मानवता के जो कार्य किये हैं वे बेहद सराहनीय हैं , और जिस तरह से संगठन पूरी उर्र्जा और तीव्रता से विस्तार कर रहा है यह बेहद प्रशंशनीय है , ईएसओ इंडिया द्वारा जबलपुर शहर के लोकप्रिय भाजपा नेता और जिन्होंने अपने सामाजिक कार्यों के चलते अपनी अलग पहचान बनायी ,ईएसओ के संरक्षक एवं अग्रसेन वार्ड के पार्षद कमलेश अग्रवाल का भव्य सम्मान भी कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में प्रदेश और देश के सभी कोने कोने से ईएसओ इंडिया के पदाधिकारी शामिल हुए ,600 प्रतिभावान विद्यार्थियों ,युवाओं ,समाजसेवियों को भारत गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। ईएसओ इंडिया एक मात्र ऐसा संगठन है जिसने कई घोटालों को उजागर करते हुए सरकारी एवं निजी शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक कार्य किये हैं जिसके परीणाम स्वरुप अब ईएसओ इंडिया किसी पहचान का मौहताज नहीं है ईएसओ इंडिया के कार्यों की सराहना भी देश भर में हो रही है , इस भव्य कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त कार्यकर्ताओं की भूमिका अहम् रही।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मुख्य अतिथि के रूप में पीएससी रेलवे बोर्ड रेल मंत्रालय भारत सरकार के चैयरमैन माननीय श्री रमेश चन्द्र रत्न जी , राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री सूरज कैरो जी , संगठन के संरक्षक एवं पार्षद श्री कमलेश अग्रवाल ,जय सचदेवा ,उज्जवल पचौरी ,संतोष झरिया ,प्रभात दुबे ,ॐ तिवारी ,डॉ पूनम प्रसाद,राखी याग्निक  समेत अन्य समस्त जनप्रतिनिधि अतिथि के रूप में शामिल हुए , कार्यक्रम का आयोजन प्रवीण सिंह ,अनिल याग्निक ,राजकुमार चक्रवर्ती ,लोकेन्द्र सिंह ,शिवराज चौधरी ,विपिन दत्ता ,अक्षय वर्मा ,पंकज पटेल ,आसिफ अली ,अर्पित पांडे ,सिद्धार्थ बेन , समेत संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत मिश्रा ,अम्बिकेश तिवारी ,विवेक कुमार ,अंजनी कुमार ,रत्नेश रंजन ,हिमांशु तिवारी ,अभिषेक पांडे ,शुभम नागायच ,सुरेन्द्र काछी ,अंकित जैन समेत सभी जिलों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे |




Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us