ध्वजारोहण के उपरांत मुख्य अतिथि श्री भार्गव ने खुली सफेद जिप्सी में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी और पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के साथ परेड का निरीक्षण किया। इस मौके पर श्री भार्गव ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के स्वतंत्रता दिवस संदेश का वाचन भी किया। सशस्त्र बलों द्वारा हर्ष फायर किए गए और पुलिस बैंड ने राष्ट्रगान की धुन बजाई। मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री श्री भार्गव ने तिरंगे के तीन रंगों के गुब्बारे गगन में मुक्त किए।
समारोह में सशस्त्र बलों द्वारा आकर्षक और शानदार मार्च पास्ट प्रस्तुत किया गया। परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक श्री सौरभ तिवारी के नेतृत्व में मार्च पास्ट में एसटीएफ, छठवीं वाहिनी एसएएफ, जीआरपी आर्म्स फोर्स, जिला पुलिस बल पुरूष व महिला प्लाटून, फारेस्ट , एनसीसी गर्ल्स व बॉयस तथा स्काउट गाइड एवं पुलिस बैंड दल ने हिस्सा लिया।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी- कर्मचारियों को किया सम्मानित
स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में प्रभारी मंत्री श्री भार्गव ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले और शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में उल्लेखनीय उपलब्धि अर्जित करने वाले अधिकारी- कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष बरकड़े, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, नगर निगम अध्यक्ष श्री रिकुंज विज, संभागायुक्त श्री बी. चंद्रशेखर, आईजी श्री उमेश जोगा, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा सहित नगर निगम आयुक्त आशीष वशिष्ठ, जिला पंचायत की सीईओ डॉ. सलोनी सिडाना, अपर कलेक्टर सुश्री विमलेश सिंह, अपर कलेक्टर नम: शिवाय अरजरिया मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन गिरीश मेराल ने किया।
स्वतंत्रता सेनानी और लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान
स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रभारी मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने स्वतंत्रता सेनानियों और लोकतंत्र सेनानियों के घर पहुंचकर शाल-श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया।
बारिश के बावजूद स्कूली बच्चों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति
स्वतंत्रता दिवस के समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा लगातार हो रही बारिश के बीच देश भक्ति से ओतप्रोत संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये । कभी रिमझिम तो कभी तेज हुई बारिश भी इन बच्चों के उत्साह को कम नहीं कर पाई। बच्चों ने पूरे उत्साह से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये, जिसकी समारोह के मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री श्री भार्गव सहित सभी ने जमकर सराहना की।
स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गये सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शिशु विद्या पीठ हिंदी माध्यम सतपुला के बच्चों ने ''ए मेरे वतन के लोगों ' तथा माउंट लिटेरा स्कूल के विद्यार्थियों ने ''वंदे मातरम'' गीत पर समूह नृत्य की प्रस्तुति कर सबका मन मोहा। शासकीय कन्या हाईस्कूल व्हीकल आदिवासी गुरूकुलम स्कूल के विद्यार्थियों ने ''आ गया 15 अगस्त भैया लहराओ तिरंगा प्यारा'' लोकगीत पर छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य प्रस्तुत कर विविधता में एकता का परिचय दिया। शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने पधारो म्हारे देश गीत पर राजस्थानी लोकनृत्य प्रस्तुत किया तथा शासकीय उत्कृष्ट मॉडल उ.मा. विद्यालय के बच्चों ने अहीरी नृत्य की प्रस्तुति देकर सांस्कृतिक झलकियों की आकर्षक प्रस्तुति से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। समारोह के समापन पर मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाली प्रत्येक शैक्षणिक संस्था को जिला प्रशासन की ओर से पुरस्कार स्वरूप 15-15 हजार रूपये प्रदान करने की घोषणा की।
स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रस्तुत मार्च पास्ट के लिए प्रथम पुरस्कार एसटीएफ को मिला, द्वितीय पुरस्कार जिला पुलिस बल महिला तथा तृतीय पुरस्कार एनसीसी गर्ल्स की प्लाटून को दिया गया।