जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्र.छात्राओं को महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने तोहफ ा देते हुए मेट्रो बस सेवा में विस्तार किया है। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के एक प्रतिनिधिमंडल की मांग पर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने सोमवार से शहर के चार प्रमुख रूटों से रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय तक मेट्रो बस सेवा संचालित करने के निर्देश दिए हैं।
महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने बताया कि पिछले दिनों एनएसयूआई के एक प्रतिनिधिमंडल ने उनसे रांझी से रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, चुंगी नाका आईटीआई से दमोह नाका होते हुए रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, अधारताल से सिविल लाइंस और रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय तक और मेडिकल से होते हुए रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय तक मेट्रो बस सेवा प्रारंभ किए जाने की मांग की थी छात्र छात्राओं के हित में निर्णय लेते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों से चर्चा की एवं छात्र छात्राओं के हित में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय तक बस सेवा प्रारंभ करने के निर्देश दिए जिसके परिणामस्वरूप इन सभी रूट पर मेट्रो बस सेवा प्रारंभ कराई जा रही है।