हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने आज ज्ञानगंगा कॉलेज पहुंचकर विद्यार्थियों को रक्तदान के महत्व बताते हुए रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेडिकल प्रोसेस में ब्लड की बहुत जरूरत पड़ती है। दुर्घटना, सर्जरी, थैलिसीमिया, एनीमिया आदि के समय रक्त की समय पर आपूर्ति हो जाती है तो लोगों की जान बच जाती है। यदि गोल्डन टाइम में रक्त की उपलब्धता नहीं हो पाती तो लोगों के जीवन बचाना मुश्किल हो जाता है। उन्होंने कहा कि कभी-कभी रक्त की कमी से प्रसव के दौरान भी गर्भवती महिला की मृत्यु हो जाती है। अत: लोगों का जीवन बचाने के लिए रक्त समय पर मिल जाना बहुत ही महत्वपूर्ण है। कलेक्टर ने कहा कि रक्तदान करने से दूसरे के जीवन बचाने की सुखानुभूति होने के साथ-साथ कई फायदे भी हैं। उन्होंने कहा कि रिसर्च पेपर के अनुसार नियमित रक्तदान करने वालों को कैंसर तथा अन्य बीमारियों का भय नहीं होता है। जिला प्रशासन द्वारा 7 सितम्बर को वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है, इसमें सभी की सहभागिता सराहनीय होगी। जिसके बारे सहभागी बनने के लिए अपने परिवार व मित्रों को भी बताने को कहा। रक्तदान के लिए 18 से 60 वर्ष के बीच के व्यक्ति स्वेच्छा से रक्तदान कर सकता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थी अपने वोटर आईडी से आधार लिंक सुनिश्चित करायें।
ज्ञानगंगा कॉलेज के भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने वर्चुअली रियलटी, ई-कॉमर्स व क्राइम डिडेक्शन प्रोजेक्ट को देखा। इस दौरान एजिक्युटिव डॉयरेक्टर श्री पंकज गोयल, श्री विशेष जैन, प्राचार्य श्री आर.बी. श्रीवास्तव सहित महाविद्यालयीन परिवार उपस्थित थे।