हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। न्यू लाईफ मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल जबलपुर में हुये भीषण अग्निकांड के जिम्मेदार जबलपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारी भी हैं, जिन्होने अर्ध व्यवसायिक भूखंड, जिसमें भू तल पर व्यवसायिक उपयोग एवं ऊपर की मंजिलों पर रहवास का उपयोग जे डी ए की भूखंड आवंटन संबंधी शर्तो के साथ किया जाना है, इस भूखंड पर बने अस्पताल में इतनी बड़ी घटना घटी हुई है, इसी के समीप लगे हुये जे डी ए द्वारा आवंटित अर्ध व्यवसायिक भू खंडो पर आज भी पूर्ण रूप से व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा है, इसी तरह प्राधिकरण की अन्य योजनाओं में भी आवासीय भूखंडो का मद परिवर्तन कर पूर्ण रूप से शुद्ध व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा है, इनमें बैंक, अस्पताल, स्कूल, मिनी मॉल, जिम, डेली नीड्स जैसे अन्य व्यवसायिक गतिविधियाँ संचालित हो रही हैं, जिसको लेकर युवक कांग्रेस के द्वारा जे डी ए कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया गया और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की गई।
जेडीए के अधिकारियों की मिली भगत के चलते अस्पताल में हुआ अग्नि हादसा, इन्होंने लगाएं गंभीर आरोप
bychief editor
-
0