अनाथ बच्‍चों के साथ रक्षाबंधन मना रहे सीएम शिवराज,पढ़िए यह खबर

 


भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अनाथ बच्चों के साथ अपने आवास में रक्षाबंधन मना रहे हैं। प्रदेशभर से 250 से अधिक बच्चे अपने लाड़ले मामा को रक्षा-सूत्र बांधने मुख्यमंत्री आवास पहुंचे। बच्‍चे हाथ में तिरंगा थामे सीएम शिवराज के पास पहुंचे। सीएम शिवराज ने पुष्‍पवर्षा कर बच्‍चों का स्‍वागत किया। मुख्यमंत्री ने फूलों की बारिश कर किया बच्चों का स्वागत। आर्केस्ट्रा पर गाया गया। चंदा मामा से प्यारा मेरा मामा, मेरी आंखों का तारा मेरा मामा

'मेरी राखी शिवराज मामा के घर' कार्यक्रम #ShivrajMamaKeGharRakhi #Bhopal https://t.co/y785aNnVbb

— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) August 12, 2022

ये बच्चे कोरोना काल में अनाथ हुए हैं, जिन्हें सरकार द्वारा नि: शुल्क राशन, पांच हजार रुपये मासिक आर्थिक सहायता सहित अन्य सुविधाएं दी जा रही हैं। कार्यक्रम में बच्‍चों को उपहार भी प्रदान किए जाएंगे

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us