भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की धूम, मंदिरों में लगा भक्तों का तांता, आप भी घर बैठे कीजिए दर्शन

 


हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।संस्कारधानी में भी भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है, जहां एक ओर भक्तों ने अपने घरों में भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमाओं को भव्य स्वरूप दिया है तो वही सभी राधा कृष्ण मंदिरों को आकर्षक रूप में सजाया गया है, भगवान श्री कृष्ण और राधा जी की प्रतिमाओं का भव्य श्रृंगार किया गया है और उन्हें माखन, मिश्री का प्रसाद भेंट किया गया है,  सुबह से ही शहर के सभी श्री राधा कृष्ण मंदिरों में पूजन अर्चन का क्रम शुरू हो गया, भक्तों के द्वारा भगवान श्री राधा कृष्ण के दर्शन किए जा रहे हैं और उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए मनोकामना पूर्ण करने के लिए प्रार्थना भी की जा रही है, भक्तों का इन मंदिरों में आने का सिलसिला जारी है, सुबह पूजन अर्चन के बाद शाम को भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो कि शहर के विभिन्न मार्गो का भ्रमण करेगी, इसके बाद प्रसाद वितरण होगा और फिर रात ठीक बारह बजे सभी मंदिरों में भगवान श्री कृष्ण का प्रकट उत्सव मनाया जाएगा, सभी मंदिरों में इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, शहर के प्रमुख श्री राधा कृष्ण मंदिरों में देर रात तक सैकड़ों की तादाद में भक्तों का जमावड़ा होगा और भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव पूरे धूमधाम के साथ बनाया जाएगा, इसके साथ ही रात में ही भगवान श्री कृष्ण के जीवन प्रसंगों का मंचन भी किया जाएगा।


देखिए राधा कृष्ण मंदिर का यह वीडियो



Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us