पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 31 अक्टूबर तक विशेष अभियान
जबलपुर। आयुष्मान भारत निरामय योजना अंतर्गत जिले के शेष पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 31 अक्टूबर तक विशेष अभियान चलेगा। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने कहा कि आयुष्मान 4.0 अभियान अंतर्गत कार्ड प्रत्येक ग्राम स्तर एवं वार्ड स्तर पर शिविर लगाकर शत-प्रतिशत बनाने के निर्देश संबंधित अधिाकरियों को दिये। योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए शहरी क्षेत्र में आयुक्त नगर निगम, सीएमओ नगर पालिका एवं ग्रामीण अंचलों के लिए नोडल अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को नियुक्त किया है। आयुष्मान कार्ड समस्त क्षेत्रो में सीएससी, जीआरएस, लोक सेवा केन्द्र, हॉस्पिटल के माध्यम से बनाया जायेगा। इस अभियान में कार्ड बनाने के लिए किसी अधिकारी की आईडी बनाने की आवश्यकता है तो श्री भुवन मोहन साहू डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर मो.न. 8770606013 से संपर्क किया जा सकता है।