जबलपुर। दमोह नाका के समीप संचालित पंडित लोकनाथ शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय का निर्माण कार्य महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ एवं विधायक विनय सक्सेना ने सरस्वती पूजन के साथ फिर से प्रारंभ करा दिया है। महापौर जगत बहादुर सिंह ‘अन्नू’’ एवं विधायक विनय सक्सेना ने आज संस्कृत महाविद्यालय का निरीक्षण करते हुए बचे हुए कार्यों को जल्द से जल्द कराते हुए महाविद्यालय को आधुनिक एवं भव्य स्वरूप दिए जाने की मंशा व्यक्त की। निरीक्षण करते हुए महापौर जगत बहादुर सिंह ‘अन्नू’’ एवं विधायक विनय सक्सेना ने बताया कि दमोह नाका के समीप संचालित पंडित लोकनाथ शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय जबलपुर की पहचान है अतः इसके गौरव को कायम रखते हुए भवन का नए सिरे से निर्माण कराया जा रहा है पूर्व में प्रारंभ हुए काम कोरोना संक्रमण के कारण प्रभावित हुए थे अतः इस बार सभी कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कराने का प्रयास किया जाएगा।
इस अवसर पर महापौर जगत बहादुर सिंह ‘अन्नू’’ ने बताया कि शिक्षा के विस्तार एवं छात्र छात्राओं की सुविधाओं को देखते हुए नगर निगम द्वारा हर संभव सहयोग दिया जाएगा एवं इस में धन की कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा है कि संस्कृत महाविद्यालय महाकौशल अंचल की पहचान बनेगा। इस अवसर पर उत्तर मध्य क्षेत्र के विधायक विनय सक्सेना ने कहा है कि जबलपुर का संस्कृत महाविद्यालय मध्य प्रदेश में श्रेष्ठ संस्थानों में शामिल किया जा कर इसे नंबर एक का महाविद्यालय बनाया जाएगा उन्होंने बताया कि सनातन धर्म की ध्वजा को लहराते हुए यहां के बच्चे पूजा पाठ एवं अन्य विधाओं में पारंगत होकर पूरे देश में अपना नाम रोशन करेंगे। जनप्रतिनिधियों ने बताया कि संस्कृत महाविद्यालय में पठन-पाठन के आधुनिक सुविधाओं के साथ-साथ पुस्तकालय आधुनिक कक्षाएं, बैठक कक्ष, प्रसाधन की सुविधा, उद्यान, पार्किंग, पेयजल की व्यवस्था रहेगी। पंडित लोकनाथ शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय का भवन निर्माण कार्य एक बार फिर से प्रारंभ किए जाने पर नगर पंडित सभा के पदाधिकारियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए महापौर जगत बहादुर सिंह ‘अन्नू’’ एवं विधायक विनय सक्सेना का सम्मान करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया। संस्कृत महाविद्यालय के निरीक्षण के पश्चात महापौर जगत बहादुर सिंह ‘अन्नू’’ एवं विधायक विनय सक्सेना ने चेरीताल स्कूल एवं सूजीपुरा शाला का भी निरीक्षण किया एवं यहां चल रहे भवन निर्माण कार्यों का सघन अवलोकन करते हुए सभी कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूरी गुणवत्ता के साथ किए जाने के निर्देश दिए। जनप्रतिनिधियों ने कहा है कि शिक्षा को बढ़ावा देने एवं विद्यार्थियों को सुविधाएं देने के लिए हर स्तर का सहयोग किया जाएगा। निरीक्षण के अवसर पर पार्षद श्रीमती अदिति अतुल बाजपेई,पूर्व एम आई सी सदस्य श्रीराम शुक्ला,पूर्व पार्षद सुशील शुक्ला आदि उपस्थित थे।