हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। देश के भविष्य और नौनिहालों के साथ लगातार खिलवाड़ होने का मामला सामने आ रहा है, अभी कल ही खजरी खिरिया बायपास के के समीप बच्चों से भरी हुई एक स्कूल बस पलटने का मामला सामने आया हुआ था, वही आज मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले अंतर्गत रामपुर संकुल के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला बृजमोहन नगर में आए मध्यान भोजन के साथ खीर में मेंढक निकला। जिसको खाने से बच्चों की सेहत भी बिगड़ सकती थी, इसलिए आज स्कूलों में खीर का वितरण नहीं हो सका।
बताया गया है की घनश्याम सेवा समिति के द्वारा स्कूलों में मिड डे मील का मध्यान भोजन बनवाया जाता है और फिर उसे सभी स्कूलों में भेजा जाता है। आज इस तरह से लापरवाही पूर्वक भोजन बनाने का मामला सामने आने से समिति व प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान अंकित हो रहे हैं।