हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थो की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण श्री संजय कुमार अग्रवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक गढ़ा श्री तुषार सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माढ़ोताल श्रीमती रीना पाण्डे शर्मा के नेतृत्व की टीम द्वारा 4 किलो 450 ग्राम गांजा के साथ आरोपी को रंगे हाथ पकडा गया है।
थाना माढेाताल में आज दिनाक 26-8-22 की सुवह विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति जिसी उम्र 30-35 वर्ष होगी पैंट शर्ट पहने हुये दीनदयाल बस स्टेण्ड वासु होटल वाली गली में खडा है जो अपने पास काले रंग के पिट्ठू बैग में मादक पदार्थ गांजा रखे है यदि तुरंत दबिश दी गयी तो रंगे हाथों पकडा जायेगा। सूचना पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये तत्काल योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी गयी गयी, मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे जिसें घेराबंदी कर पकड़ा , जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम विकास सेठी पिता अर्जुन सेठी उम्र 31 वर्ष निवासी एल आई छेंद थाना छेंद राउरकेला जिला सुंदरगढ़ उड़ीसा बताया जिसे मुखबिर की सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी ली जो काले रंग के पिट्ठू बैग के अंदर 5 नग खाकी पालीथीन के पैकेट में अवैध मादक पदार्थ गंाजा रखा मिला जो तौल करने पर कुल 4 किलो 450 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती लगभग 1 लाख रूपये का होना पाया गया। आरोपी के कब्जे से 4 किलो 450 ग्राम गांजा , एक आईटेल कम्पनी का कीपेड मोबाइल जप्त करते हुये आरोपी विकास सेठी के विरूद्ध धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहॉ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है।
उल्लेखनीय भूमिका -आरोपी को रंगे हाथ गांजे के साथ पकड़ने में थाना प्रभारी माढ़ोताल श्रीमती रीना पाण्डे शर्मा के नेतृत्व में उप निरीक्षक शिवगोपाल गुप्ता, सहायक उप निरीक्षक सुरेन्द्र बडगैया, प्रधान आरक्षक लवकेश, आरक्षक दिलीप, बेनीराम, सुरजीत जाट, दिलीप की सराहनीय भूमिका रही।