रक्षाबंधन पर महिला फ्री में कर सकेंगी यात्रा, पढिए यह खबर

 



जबलपुर। भाई-बहन के पवित्र पर्व रक्षाबंधन के पावन अवसर पर शहर के प्रथम नागरिक एवं महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने विशेष पहल करते हुए माताओं, बहनों और मातृ शक्तियों को अनूठा उपहार दिया है। महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू के आग्रह पर शहरी परिवहन सेवा के अंतर्गत संचालित 55 मेट्रो बसें चलाई जाएंगी जिसमें माताओं बहनों एवं मातृ शक्तियों को किसी भी प्रकार का किराया नहीं देना पड़ेगा। महापौर ने बताया कि रक्षाबंधन पर्व को देखते हुए उन्होंने जबलपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के अधिकारियों से चर्चा की एवं अपनी भावनाओं से अवगत कराया जिसे स्वीकार करते हुए अधिकारियों ने रक्षाबंधन के अवसर पर शहरी परिवहन सेवा के अंतर्गत 55 बसें निःशुल्क चलाने पर अपनी खुशी से सहमति दे दी है।

इस संबंध में अधिकारियों के द्वारा दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं। रक्षाबंधन के अवसर पर माताओं बहनों एवं मातृ शक्तियों को मेट्रो बस में सफर के लिए किसी भी प्रकार का किराया नहीं देना पड़ेगा। महापौर श्री अन्नू ने बताया कि माताओं बहनों एवं मातृ शक्तियों की सेवा के लिए वे सदैव संकल्पित रहे हैं और आगे भी उनकी सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने बताया कि रक्षाबंधन के अवसर पर शहर की माताओं बहनों एवं मातृ शक्तियों के लिए उनकी ओर से उपहार है और आने वाले दिनों में वे इस तरह के और भी प्रयास करते हुए जनहित में निर्णय लेंगे एवं माताओं बहनों और मातृ शक्तियों के हित में अनेक कल्याणकारी कार्य भी करेगें। इस अवसर पर उन्होंने संस्कारधानी के सभी माताओं, बहनों एवं मातृ शक्तियों को रक्षाबंधन पवित्र पर्व की ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएॅं भी दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us