हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। नगर निगम जबलपुर के अध्यक्ष तथा नगर निगम की अपील समिति का निर्वाचन बुधवार दस अगस्त को नगर निगम के सभागार में होगा। नगर निगम के अध्यक्ष के पद की निर्वाचन प्रक्रिया सुबह 10:30 बजे से शुरू होगी। अध्यक्ष पद का निर्वाचन लडऩे के इच्छुक अभ्यर्थी सुबह 10:30 से 11 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत कर सकेंगे। प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 11 से 11:15 बजे तक होगी। उम्मीदवारी से नाम वापस 11:15 से 11:30 बजे तक लिये जा सकेंगे। चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन 11:30 से 11:45 बजे तक होगा। मतपत्र एवं मतपेटी 11:45 बजे से 12 बजे तक तैयार की जायेंगी तथा मतदान दोपहर 12 बजे से एक बजे तक होगा। मतदान के बाद मतगणना एवं परिणाम की घोषणा की जायेगी।
इसी प्रकार नगर निगम की अपील समिति के निर्वाचन की प्रक्रिया दोपहर 1:30 बजे से प्रारंभ होगी। दोपहर 1:30 बजे से 2 बजे तक इच्छुक अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये जा सकेंगे। प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 2 बजे से 2:15 बजे तक की जायेगी। नाम निर्देशन 2:15 बजे से 2:30 बजे तक वापस लिये जा सकेंगे। उम्मीदवारों की सूची का अंतिम प्रकाशन 2:30 बजे से 2:45 तक होगा। दोपहर 2:45 से 3 बजे तक मतपत्र एवं मतपेटी तैयार की जायेगी। मतदान 3 बजे से 4 बजे तक होगा। मतदान के बाद मतगणना होगी तथा परिणामों की घोषणा की जायेगी।
सिहोरा, बरेला, भेड़ाघाट, शहपुरा, पाटन के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का निर्वाचन आज
----------------------
जबलपुर। नगर निगम जबलपुर के अध्यक्ष एवं अपील समिति तथा नगर पालिका परिषद सिहोरा नगर परिषद बरेला, भेड़ाघाट, शहपुरा एवं पाटन के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन बुधवार 10 अगस्त को होगा। जिला निर्वाचन कार्यालय स्थानीय निर्वाचन के अनुसार नगर निगम जबलपुर के अध्यक्ष एवं अपील समिति के निर्वाचन की प्रक्रिया पीठासीन अधिकारी कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी संपन्न करायेंगे। जबकि नगर पालिका सिहोरा के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव के लिये अनुविभागीय राजस्व अधिकारी सिहोरा आशीष पाण्डे को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार नगर परिषद बरेला के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव कराने संयुक्त कलेक्टर कलावती ब्यारे, भेड़ाघाट के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव कराने तहसीलदार गोरखपुर अनूप श्रीवास्तव, शहपुरा के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव कराने अनुविभागीय राजस्व अधिकारी अनुराग सिंह एवं नगर परिषद पाटन के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन कराने अनुविभागीय राजस्व अधिकारी शाहिद खान को पीठासीन अधिकारी बनाया गया है।