बड़ी खबर: आत्म निर्भर भारत के तहत 84 स्व-सहायता समूहों को 2 करोड़ 79 लाख का ऋण किया गया वितरण

 




हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।"आत्म निर्भर बनती बहनें" कार्यक्रम अंतर्गत आज मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा स्व-सहायता समूहों की बहनों से संवाद एवं नगद साख सीमा (200 करोड़) का ऋण वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम अंतर्गत जबलपुर के क्रेडिट कैंप में कुल 84 स्व-सहायता समूहों को 2 करोड़ 79 लाख का ऋण वितरण कराया गया। जिसका उपयोग स्व-सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा स्वयं के आत्म निर्भर बनने के लिए उपयोग किया जाएगा। जिसमें उनके द्वारा संवहनीय आजीविका के लिए विभिन्न प्रकार की आय मूलक गतिविधियों में उपयोग किया जाएगा। 

उपरोक्त कार्यक्रम के दौरान वित्तीय वर्ष 2021-22 में सावर्जनिक क्षेत्र के बैंकों में नगद शाख सीमा के सर्वाधिक ऋण वितरण किए जाने पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना द्वारा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा पिपरिया, पनागर एवं सिहोरा को क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदाय किया गया। इसी तरह निजी क्षेत्र के बैंकों में एचडीएफसी बैंक शाखा मदन महल को प्रथम एवं आईसीआईसीआई बैंक, शाखा अधारताल को द्वितीय पुरस्कार प्रदाय किया गया। साथ ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. सिडाना द्वारा आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अंतर्गत "हर घर तिरंगा" अभियान अंतर्गत सभी दीदियों को तिरंगा संहिता के पालन की जानकारी देते हुए हर घर में 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा ध्वज फहराने हेतु प्रेरित किया गया तथा तिरंगा संहिता अनुसार तिरंगा ध्वज का उपयोग तथा उपरांत व्यवस्थित करने की भी जानकारी विस्तृत में दी गई। 

ऋण वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आजीविका मिशन से जिला परियोजना प्रबंधक, जिला प्रबंधक सूक्ष्म वित्त, जिला प्रबंधक कृषि, जिला प्रबंधक मूल्यांकन एवं अनुश्रवण, जिला प्रबंधक कौशल उन्नयन एवं सहा. जिला प्रबंधक वित्त, युवा सलाहकार तथा विकासखण्ड के सहायक विकासखण्ड प्रबंधक कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us