भोजपुरी और तेलगू एक्ट्रेस नमृता मल्ला (namrita malla) अपने लुक से बहुत ही कम समय में सोशल मीडिया पर बहुत ही ज्यादा पॉपुलर हो गई हैं और इसका अंदाजा उनकी पॉपुलैरिटी और इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोवर्स से लगाया जा सकता हैं तो चलिए हम आपको कुछ उनकी तस्वीर दिखाते हैं. जिन्होंने इंटरनेट पर कोहराम मचा दिया.
बता दें कि नमृता के इंस्टाग्राम पर 1.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं. हॉट एंड सेक्सी पिक्चर अपलोड करते रहती हैं. बता दें कि इंस्टाग्राम पर उनकी तस्वीरें के आने से कोहराम मच जाता है और इन्हे इनके फैन भी बहुत पसंद करते हैं.
नम्रता ने भोजपुरी गाने 'दो घूंट'(Do Ghoont) में शानदार परफॉर्मेंस दी थी और उन्होंने अपने डांस और अपने बेहतरीन मूव्स से लाखों लोगों का दिल भी जीत लिया था.
नम्रता की तस्वीरों में उनका कॉन्फिडेंस देखने लायक होता है. वह अक्सर इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म्स पर 2 पीस में तस्वीरें शेयर करते रहती हैं और इनमें वो बहुत ही बोल्ड नजर आती हैं. जो यूजर को बहुत पसंद आता हैं.
वह अपने बेली डांस के भी कई वीडियो भी पोस्ट करती हैं. बता दें कि वह देश की बेहतरीन बेली डांसर्स में से एक हैं. उनका एक यूट्यूब चैनल भी है. जिसके 2.78 लाख सब्सक्राइबर्स है. यूट्यूब चैनल में उन्होंने बेली डांस के कई वीडियो अपलोड किए गए हैं.
अपनी तस्वीरों से नमृता अक्सर इंटरनेट का तापमान बढ़ा देती हैं.
अपनी तस्वीरों से नमृता अक्सर इंटरनेट का तापमान बढ़ा देती हैं.
नमृता भोजपुरी की बहुत ही फेमस एक्ट्रेस हैं. वो बहुत अच्छा बेली डांस भी करती हैं और अक्सर इसके वीडियो वो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर करती रहती हैं.
Tags
ACTRESSNAMRATA
AMRATA MALLA BHOJPURI
fashion
HOT PICS
Lifestyle
LOOKSNAMRATA MALLA
MALLA HOT
NAMRATA MALLAN
NEW ITEMS
online
SONGNAMRATA MALLA
नम्रता