इस जगह पुलिस ने पकड़ी भारी मात्रा में शराब, देखिए यह खबर

 


थाना शहपुरा एवं पनागर में 3828 पाव अवैध देसी शराब कीमती 2 लाख 66 हजार रुपए की स्कॉर्पियो सहित जप्त, एक आरोपी गिरफ्तार, फरार स्कार्पियो चालक की तलाश

       पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब की तस्करी में लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

      आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री गोपाल प्रसाद खाण्डेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमती प्रियंका करचाम, एसडीओपी पाटन सुश्री सारिका पाण्डे के मार्ग दर्शन में थाना शहपुरा एवं थाना पनागर पुलिस की टीम द्वारा 3 हजार 828 पाव देशी शराब मय स्कार्पियो के जप्त की गई है।

              थाना प्रभारी शहपुरा श्री श्यामलाल वर्मा ने बताया कि दिनांक 23-6-22 की देर रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि स्लेटी रंग की स्कार्पियो क्रमांक एमपी 49 डी 0471 में भेड़ाघाट की ओर से अवैध शराब भरकर आ रही है सूचना पर टोलनाका मंगरमुहा में दशि दी गई जहां भेड़ाघाट सहजपुर की तरफ से स्कार्पियो आते दिखाई दी जिसके पीछे थाना भेड़ाघाट की डायल 100 भी लगी हुयी थी दोनों तरफ से पुलिस केा आते देख स्कार्पियो का चालक अंधेरे में स्कार्पियो क्रमांक एमपी 49 डी 0471 खड़ी कर भाग गया। स्कार्पियो की तलाशी लेने पर अंदर खाकी रंग के कार्टूनों में देशी शराब की 70 पेटी जिन्मे 40 पेटी में देशी प्लेन शराब एवं 30 पेटियों में देशी मसाला शराब की थी जिन्हें खोलकर चैक करने पर प्रत्येक पेटी में 50-50 पाव कुल 3 हजार 500 पाव देशी शराब के कीमती लगभग 2 लाख 40 हजार रूपये की रखी मिली , उक्त देशी शराब एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त स्कार्पियो जप्त करते हुये स्कार्पियो चालक के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये अज्ञात आरोपी की सरगर्मी से तलाश पतासाजी की जा जारी है।

 देशी शराब का परिवहन करते हुए स्कार्पियो को पकड़ने में थाना प्रभारी शहपुरा श्री श्याम लाल वर्मा के नेतृत्व में उप निरीक्षक राजकुमार तिवारी, प्रधान आरक्षक श्यामबाबू, आरक्षक चालक राहुल गुप्ता एवं थाना भेड़ाघाट के प्रधान आरक्षक रूपेश, दिनेश, जयशंकर आरक्षक देवेंद्र तथा एस.ए.एफ. के ए.पी.सी. बलराम लहरी, आरक्षक इमरत उइके एवं 100 डायल के चालक महेश झारिया की सराहनीय भूमिका रही।

              इसी प्रकार थाना प्रभारी पनागर श्री आर.के.सोनी ने बताया आज दिनांक 24-6-22 की सुवह विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि परियट धर्मशाला के पीछे रहने वाला अब्बा उर्फ अतुल चौधरी भारी मात्रा में अवैध रूप से शराब लिये खड़ा है , सूचना पर मुखबिर के बताये अनुसार परियट धर्मशाला के पीछे दबिश दी गई जहंा मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति 7 कागज के कार्टून रखे दिख जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम अब्बा उर्फ अतुल चौधरी उम्र 18 वर्ष निवासी परियट धर्मशाला के पीछे पनागर का बताया। जिसके कब्जे मे रखे कागज के कार्टून को चैक करने पर 328 पाव देशी शराब कीमती लगभग 21 हजार रूपये के जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

उल्लेखनीय भूमिका- आरोपी केा अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ने में उप निरीक्षक अनंत दुबे, सहायक उप निरीक्षक तान सिंह ठाकुर, की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us