विश्व कल्याण के लिए श्रीमद्भागवत कथा प्रारंभ, 8 से 15 जनवरी तक होगा आयोजन,कथा के दौरान रक्तदान व स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन

हमारा इंडिया न्यूज (हर पल-हर खबर) मध्यप्रदेश/ जबलपुर। शिक्षा, सेवा, सवंर्धन व पीडि़त मानवता की सेवा के लिए सिद्धधेश्वर धाम मंदिर परिसर, उमरिया तिराहा, बुडरई, इन्द्राना मझौली में प्राणियों के कल्याण के लिए 8 से 15 जनवरी तक के लिए श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत कथा के प्रथम दिवस भव्य शोभायात्रा निकाली गई।




 जिसमें शामिल हुए ग्रामवासियों ने सरकार की कोविड गाइडलाइन को देखते हुए सभी नियमों का पालन कर नियमों के साथ शोभायात्रा निकाली। इस कथा का उद्देश्य गांव और नगरों में शिक्षा, सेवा, संवर्धन के साथ पीडि़त मानवता की सेवा हैं। इस दौरान कथा वाचक आकर्षण महाराज ने जन मानस को नगर, ग्राम के मंदिरों को संरक्षण करने के लिए निमंत्रित किया एवं नव निर्माण कार्यो में सहयोग करने की अपील की है।

आकर्षण महाराज ने कहा जीवन में हमें अपनी मातृभूमि का ऋ ण चुकाने के अवसर कभी कभी मिलता हैं, जैसे हम अपने राष्ट्र रूपी मंदिर को सुंदरता देंगे, वैसे ही हम सब के परिवार सुन्दर होते चले जाएंगे और प्राणियों में सद्बुद्धि के साथ सद्भावना भी आएगी। इस आयोजन में समस्त ग्रामवासियों ने मिलकर आंनद लिया। शोभायात्रा के लिए आकर्षण महाराज ने प्रकृति व पर्यावरण को बचाने का संदेश भी दिया और सभी आग्रह किया सभी प्रकृति व पर्यावरण को बचाने के लिए सजग होकर काम करें, ताकि आने वाली पीढ़ी को बेहतर भविष्य दिया जा सके। इस दौरान कथा के दौरान स्वास्थ्य शिविर व रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us