जबलपुर इनक्यूबेशन(Jabalpur Incubation Center) सेंटर में फ्राइडे विथ फाउंडर्स के तृतीय संस्करण का आयोजन

 जबलपुर इनक्यूबेशन(Jabalpur Incubation Center) सेंटर में फ्राइडे विथ फाउंडर्स के तृतीय संस्करण का आयोजन



दिनांक 09-12-2021 को जिला कलेक्टर जबलपुर एवम् चेयरमैन जबलपुर स्मार्ट सिटी श्री कर्मवीर शर्मा एवम् नगर  निगम आयुक्त श्री संदीप जीआर के निर्देशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जबलपुर स्मार्ट सिटी श्रीमती निधि सिंह राजपूत जी के दिशानिर्देश में जबलपुर इनक्यूबेशन सेंटर में स्टार्टअप्स को फर्स्ट जनरेशन एंटरप्रेन्योर से मार्गदर्शन को ध्यान में रखते हुए  "फ्राइडे विथ फाउंडर्स" के तृतीय संस्करण का आयोजन किया गया । आज के कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में टाइम्स इंस्टीट्यूट जबलपुर के फाउंडर श्री अभिषेक अग्रवाल  ने अपने अनुभवों को स्टार्टअप्स के साथ साझा किया  । श्री अभिषेक ने स्टार्टअप्स फाउंडर्स को स्टार्टअप के शुरुवात से ही अपने रेवेन्यू मॉडल पर ध्यान रखने एवम राइट कस्टमर प्रोफाइल को समझने पर जोर दिया । बिजनेस  में  नए कस्टमर जुड़ते रहना एवम् रेवेन्यू  आते रहना महत्त्वपूर्ण है। अभिषेक जी द्वारा कई महत्त्वपूर्ण उद्धरण देकर हर बिजनेस की अलग मार्केटिंग स्ट्रेटजी पर भी जोर दिया गया । स्टार्टअप फाउंडर्स को लगातार अनुभवी लोगों से सीखने मिल रहा है ।


#smartcities_mp #CommissionerUAD  #startups #startupindia  #SmartCitiesMission  #JIC #MinistryofHousingandUrbanAffairs 

#collectorjabalpur  #SmartCityJabalpur

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us