जबलपुर स्मार्ट सिटी द्वारा ITMS परियोजना के अंतर्गत शहर के विभिन्न चौराहों पर आम जनता को आवागमन के नियमो की जानकारी प्रदान करना,नियमो के पालन न होने पर चालान की कार्यवाही करना एवं सम्बंधित मार्ग पर होने वाली घटनाओ की फुटेज तैयार कर प्रकरणों की कार्यवाही पर साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत करने का कार्य किया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त उक्त सुविधा से अभी तक 105 अपराधिक मामलो का खुलासा कर पुलिस विभाग को सहायता भी प्रदान की गयी हें। इन्ही अपराधिक मामलो में से एक वर्तमान में दिनांक 2/12/2021 को मदन महल थाना अंतर्गत ब्लूम चौक पर 35000/ रुपये की लूट के मामले में ITMS के माध्यम से ऑटो चालक का नंबर ट्रेस कर पुलिस विभाग को सहायता प्रदान की गईं।
#ITMS #SmartCityJabalpur Ministry of Housing and Urban Affairs Smart Cities Mission CM Madhya Pradesh