आज दिनांक 09-12-2021 को जिला कलेक्टर जबलपुर एवम् चेयरमैन जबलपुर स्मार्ट सिटी श्री कर्मवीर शर्मा एवम् नगर निगम आयुक्त संदीप जीआर के निर्देशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जबलपुर स्मार्ट सिटी श्रीमती निधि सिंह राजपूत जी द्वारा जबलपुर इनक्यूबेशन सेंटर में प्रोजेक्ट रिव्यू बैठक ली गई, जिसमे इनक्यूनेशन सेंटर द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की गई एवम अनेक महत्त्वपूर्ण निर्देश दिए गए।
जबलपुर इनक्यूबेशन सेंटर नए स्टार्टअप्स को सपोर्ट करने के लिए "विंटर बेच" लॉन्च करने जा रहा है। इस विंटर बेच का मुख्य आकर्षण यह होगा कि इस बेच में पांच महिला उद्यमी स्टार्टअप्स एवम तीन अन्य कुल आठ स्टार्टअप्स को 25-25 हजार रुपए सीड फंड के रूप में दिए जाएंगे जिससे वे अपना मिनिमम वायबल प्रोडक्ट बना सके । स्टार्टअप्स जिन्हे यह फंड दिया जाएगा उनके चयन प्रक्रिया के लिए अलग से कमिटी गठित की जाएगी।
सीईओ श्रीमती निधि सिंह राजपूत जी द्वारा स्क्रीनिंग उपरांत चयनित हुए नए स्टार्टअप्स से भी चर्चा की गई । चयनित स्टार्टअप्स में "अतुल्य" नाम से इनक्यूबेट हुए स्टार्टअप से प्रेजेंटेशन के माध्यम से विशेष चर्चा की गई । जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन संकाय के अंतिम वर्ष के छात्र अमृत, अर्पित, सार्थक और ऋषिराज के द्वारा अतुल्य की शुरुवात की गई है | अतुल्य एक सॉफ्टवेयर एस सर्विस स्टार्टअप है जो व्होलसेलर्स एवम् रिटेल्स को एक प्लेटफार्म पर कनेक्ट करने एवम् उनको अपनी इन्वेंटरी को मैनेज करने की डिजीटल सुविधा प्रदान करता है । यह सॉफ्टवेयर रिटेलर्स एवम हॉल सेलर्स की प्रति दिन की गतिविधियों को टेक्नोलॉजी की मदद से मैनेज करने एवम् बड़ी सरलता से रिकॉर्ड रखने में सहायक होगा । स्टार्टअप प्रतिनिधियों द्वारा बताया गया की उनके द्वारा बीटा स्टेज का वेबसाइट एवम् एप्लीकेशन तैयार कर लिया गया है ।
सीईओ श्रीमती निधि सिंह राजपूत जी द्वारा "अतुल्य" के आइडिया की सराहना की गई एवम उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया । आज की इस मीटिंग में जबलपुर स्मार्ट सिटी से सहायक आयुक्त श्री संभव अयाची ,श्री कैलाश भाटी ,श्री गजेन्द्र सिंह , डॉ संजीव चौधरी तथा इनक्यूबेशन सेंटर से अग्रंशु द्विवेदी , बरखा उपाध्याय, श्वेता नामदेव , आकाश दुबे उपस्थित थे।
#smartcities_mp #CommissionerUAD #startups #startupindia #SmartCitiesMission #JIC #MinistryofHousingandUrbanAffairs
#collectorjabalpur #SmartCityJabalpur