रेडक्रॉस सोसायटी के तत्वावधान में मोमिन ईदगाह गोहलपुर में आयोजित
शिविर में 300 लोगों का किया गया नेत्र परीक्षण
#JansamparkMP
जिला रेडक्रॉस समिति के तत्वावधान में मोमिन ईदगाह ट्रस्ट द्वारा आज रविवार को मोमिन ईदगाह गोहलपुर में आयोजित नेत्र शिविर में लगभग तीन सौ लोगों का निशुल्क नेत्र परीक्षण किया गया। शिविर में आंखों की जांच के साथ-साथ ब्लड प्रेशर एवं शुगर की जांच भी की गई तथा मरीजों को दवाइयां, आंखों के चश्मे एवं आईड्राप का नि:शुल्क वितरण किया गया।
जिला रेडक्रॉस समिति के सचिव आशीष दीक्षित के अनुसार नेत्र परीक्षण में पाये गये मोतियाबिंद के मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन सुख सागर हॉस्पिटल में कराया जाएगा। शिविर की विशेषता यह रही कि सभी धर्म व जाति के दूरदराज से आए हुए मरीजों का भी नेत्र परीक्षण कराया गया। नेत्र परीक्षण डॉक्टर बलराम सिंह, डॉ. विनोद वाडेकर, डॉ. चौबे, एमए अंसारी, कुमार सिंह ने किया। शिविर के सफल आयोजन में रेडक्रास समिति के सुनील गर्ग, मोमिन ईदगाह ट्रस्ट के अध्यक्ष मोहम्मद असगर अंसारी, सचिव इंजीनियर नसीम अंसारी, संयुक्त सचिव मकबूल अहमद अंसारी, कोषाध्यक्ष हाजी अकील अहमद आदि का सराहनीय योगदान रहा।