जबलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा हैरिटेज कंसर्वेशन परियोजना के अंतर्गत राजा गोकुलदास धर्मशाला के जीर्णोद्धार का कार्य किया गया है । इस कार्य के अंतर्गत धर्मशाला को अपने मूल रूप में परिवर्तित करने का प्रयास किया जा रहा है । राजा गोकुलदास धर्मशाला के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए पुरानी पद्दति का उपयोग किया गया जिसमें गुड़ ,बेल , चूना इत्त्यादि का उपयोग किया गया है । इसके साथ ही इसके अंदर लगे फाउंटेन को पुनः सुधार कर शुरू किया गया है ।गार्डन एरिया को भी पुनः निर्मित किया गया है । भविष्य में हैरीटेज कैफे के रूप में इसे संचालित करने की योजना भी स्मार्ट सिटी द्वारा बनाई जा रही है । CM Madhya Pradesh
Smart Cities Mission #SmartCityJabalpur #Heritage #GokuldasDharmshala