हमारा इंडिया न्यूज़ (हर पल- हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। आई एम ए के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राइट टाउन स्थित आई एम ए हाल में आईएमए shatak समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के जाने-माने चिकित्सकों ने भाग लिया एवं चिकित्सा के क्षेत्र में नई पद्धतियों एवं अविष्कारों के बारे में विस्तृत से चर्चा की । इसी कार्यक्रम में आई एम ऐ के अध्यक्ष डॉ पवन स्थापक एवं शहर की जानी मानी महिला चिकित्सक डॉ संगीता श्रीवास्तव , Dr Amrendra Pandey द्वारा शहर के जाने-माने डायबिटीज थायराइड एवं मोटापा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आशीष डेंगरा जी को डॉक्टर के बी हेडगेवार Rising Star अवार्ड से सम्मानित किया गया।
डॉ आशीष डेंगरा जी को यह सम्मान डायबिटीज के क्षेत्र में किए गए महत्वपूर्ण कार्यों एवं जटिल चिकित्सक की सुविधाओं को जबलपुर में ही उपलब्ध कराने तथा मरीजों को उसका लाभ पहुंचाने के लिए किए गए कार्यों के आधार पर दिया गया है। डॉ आशीष डेंगरा शहर के जाने-माने डायबिटीज थायराइड एवं मोटापा रोग विशेषज्ञ जिन्होंने डायबिटीज के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किया है तथा निरंतर नई ऊंचाइयों एवं आयामों को स्थापित करते जा रहे हैं जिनके द्वारा शहर एवं आसपास के क्षेत्रों में डायबिटीज जैसी जटिल बीमारी से पीड़ित मरीजों को जबलपुर में ही इलाज संभव हो सका है माही डायबिटीज एवं थायराइड के रिसर्च सेंटर में डॉ आशीष धींगरा द्वारा डायबिटीज एवं थारे जैसी बीमारियों के लिए इलाज के लिए नई तकनीकी एवं न्यूनतम पद्धति से इलाज किया जाता है तथा मरीजों को कम पैसों में ही बेहतर इलाज शहर में ही प्राप्त हो रहा है प्रतिवर्ष डॉ आशीष डेंगरा जी द्वारा शहर एवं आसपास के क्षेत्रों में चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया जाता है जो पूर्णता डायबिटीज एवं थायराइड मरीजों के लिए निशुल्क होता है जिसका लाभ जनसामान्य तक पहुंचता है इन्हीं विशिष्ट कार्यों को देखते हुए तथा लोगों के लाभान्वित होने की स्थिति में डॉ आशीष डेंगरा जी को यह सम्मान से सम्मानित किया गया है।
डॉ आशीष धींगरा डायबिटीज थायराइड एवं मोटापा रोग विशेषज्ञ ने इस अवार्ड को प्राप्त करने के बाद बताया कि यह उनके लिए महत्वपूर्ण सम्मान है जिसका पूरा श्रेय शहर एवं शहर के आसपास सामान्य जन को जाता है जिन्होंने उन्हें इतना प्यार और सम्मान दिया तथा उनके हर कार्यों की सराहना की एवं जन सम्मान तक पहुंचा कर हर वर्ग के लोगों को लाभ दिलाया।
इस सम्मान समारोह में डॉ पवन स्थापक डॉ अमरेंद्र पांडे Dr Roop Mandwe secretary डॉ संगीता श्रीवास्तव डॉ वीके भारद्वाज उपस्थित रहे।