जबलपुर स्मार्ट सिटी इनक्यूबेशन सेंटर में स्क्रीनिंग के माध्यम से बीस नए स्टार्टअप्स का चयन

जबलपुर स्मार्ट सिटी  इनक्यूबेशन सेंटर में स्क्रीनिंग के माध्यम से  बीस नए स्टार्टअप्स का चयन



जिला कलेक्टर जबलपुर एवम् चेयरमैन जबलपुर स्मार्ट सिटी श्री कर्मवीर शर्मा , नगर  निगम आयुक्त  एवम कार्यकारी निदेशक जबलपुर स्मार्ट सिटी श्री संदीप जीआर के निर्देशानुसार एवम मुख्य कार्यपालन अधिकारी जबलपुर स्मार्ट सिटी श्रीमती निधि सिंह राजपूत जी के दिशानिर्देश में  जबलपुर स्मार्ट सिटी  इनक्यूबेशन सेंटर द्वारा ११ दिसंबर २०२१ को स्टार्टअप स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया । इस स्क्रीनिंग के लिए स्टार्टप्स ने जबलपुर इनक्यूबेशन सेंटर के वेबसाइट www.jicjabalpur.org के मध्यम से एडमिशन के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया था । आज स्क्रीनिंग कमिटी के समक्ष ऑनलाइन एवम ऑफलाइन दोनो मोड्स के मध्यम से स्टार्टअप्स ने अपने  आइडिया का प्रेजेंटेशन  दिया । चयनित स्टार्टअप को इनक्यूबेशन  सेंटर में अगले नौ महीनों तक  ऑफिस  स्पेस , मेंटरशिप , बिजनेस के लिए फंडिंग एवम् बिजनेस नेटवर्किंग की सुविधा मुहिया करवाई जाएगी ।  आज चयनित स्टार्टअप्स में एग्रीकल्चर , आई ओ टी  , सॉफ्टवेयर एस सर्विस , रिक्रूटमेंट , ई कॉमर्स , सोशल एंटरप्रेन, जैसे महत्त्वपूर्ण सेक्टर्स से नए आइडियाज को  इनक्यूबेशन सेंटर में जगह दी गई है । जबलपुर इनक्यूबेशन सेंटर लगातार नए युवा उद्यमियों को हर संभव मदद देना का प्रयास कर रहा है जिससे जबलपुर का स्टार्टअप इकोसिस्टम मजबूत बन सके ।

जबलपुर स्मार्ट सिटी इनक्यूबेशन सेंटर के बारे में अधिक जानकारी  वेबसाइट www.jicjabalpur.org से प्राप्त कर सकते ।


#smartcities_mp #CommissionerUAD  #startups #startupindia  #SmartCitiesMission  #JIC #MinistryofHousingandUrbanAffairs 

#collectorjabalpur  #SmartCityJabalpur

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us