जबलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा शहीद स्मारक (गोलबाजार) के चारो ओर तथा कनेक्टिंग सड़कों में स्मार्ट रोड जबलपुर विकास योजना में प्रस्तावित चौड़ाई अनुसार विकसित की जा रही है। जिसकी ड्रॉइंग एवं डिजाइन परम्परागत सड़कों के निर्माण से अलग है। स्मार्ट रोड सीमेंट कांक्रीट की बनाई जावेगी। स्मार्ट रोड के अंतर्गत अंडरग्राउण्ड विद्युत लाईन बिछाई जावेंगी इस प्रक्रिया के पूर्ण होनें पर पूरी विद्युत लाईनें अंडरग्राउण्ड होंगी एवं बिजली के खम्बे नहीं रहेंगे। सभी सड़कों में सीवर लाईन का कार्य पूर्ण कराया जावेगा। शहीद स्मारक के चारो ओर बनाई जा रही सड़क में बंद नालियों का कार्य प्रगति पर है। अब नाली एवं शहीद स्मारक की बाउंड्रीवॉल के बीच बिजली की लाईनों को अंडरग्राउण्ड करनें का कार्य किया जायेगा जिसमें 1.6x4.2 मीटर के बड़े – बड़े चैंबर होंगे एवं उन चैंबर के बीच में DWC के 9 पाईप डाले जायेंगे जिसमें विद्युत केबिल रहेंगी। यह कार्य थोड़ा कठिन है पर स्मार्ट सिटी इसे तेजी से करनें का प्रयास कर रही है। इसी प्रकार का कार्य सर्किल से लगी अन्य 10 सड़कों पर किया जायेगा जो साथ – साथ चलेगा। जबलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा शहर के मध्य स्थित शहीद स्मारक गोलबाजार के सर्किल एवं उससे जुड़ी 10 सड़कों को विकसित करनें का कार्य किया जा रहा है। जिसमें सर्किल के चारो ओर सीमेंट कांक्रीट की 11 मीटर की सड़क बनाई जायेगी एवं इसके दोनों ओर 2.0 मीटर के फुटपाथ बनाये जायेंगे। फुटपाथ के नीचे OFC केबिल हेतु प्रोवीजन रहेगा। पुरानी पेयजल पाईप लाईनों को निकाल कर प्रापर्टी साईट नई पाईप लाईनें का कार्य होगा जिसमें 24 घंटे वॉटर सप्लाई की जावेगी। फुटपाथ के किनारे छायादार वृक्ष बैठनें का स्थान, घास के माउंट बनाये जायेंगे। चारो ओर हेरीटेज लाईट लगायी जायेंगी, जिससे यहॉं के रहवासी आसानी से फुटपाथ का उपयोग कर वॉक इत्यादि कर सकेंगे। यह सड़क दिसम्बर 2022 तक पूर्ण करनें का लक्ष्य है। इसके साथ – साथ गोलबाजार से रानीताल चौराहा को जोड़नें वाले मुख्य मार्ग एवं गोलबाजार से सुधा नर्सिंग होम मार्ग में नाली निर्माण का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। नागरिकों से सहयोग की अपील है । उन्हें होने वाली असुविधाओं के लिए खेद है।