यह अधिवक्ता उच्च न्यायालय जबलपुर में करेंगे ऑटो चालकों की ओर से नि:शुल्क पैरवी

 एड. प्रवीण पाण्डेय माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर में करेंगे ऑटो चालकों की ओर से नि:शुल्क पैरवी



आज दिनांक मध्य प्रदेश ऑटो चालक संघ के अध्यक्ष विजय कुमार साहू उर्फ भग्गू भैया एवं महासचिव अनिल पाण्डेय सैकड़ों ऑटो चालकों के साथ एड. प्रवीण पाण्डेय को आवेदन पत्र के साथ निःशुल्क पैरवी करने मध्य प्रदेश ऑटो चालक संघ को संरक्षण प्रदान करने हेतु संरक्षक बनने के लिए भी निवेदन किया और अपने आवेदन पत्र में संघ ने लिखा कि कोरोना काल में सबसे ज्यादा हम गरीब ऑटो चालकों का नुकसान हुआ है जिसके कर्ज से आज तक हम लोग मुक्त नहीं हो पाए हैं कागज बनवा पाने की अभी हम लोगों के पास व्यवस्था नहीं हैं शासन ने भी हम गरीब ऑटो चालकों को कोरोना महामारी में किसी भी प्रकार की आर्थिक सहायता नहीं की है बल्कि इसके उलट जांच के नाम पर लूट की जा रही है जिस कारण हम लोग आज भी कर्ज में दबे हुए हैं आपने सदैव गरीबों की मदद की है आज जबलपुर में यदि झुंगी झोपड़ी बची हैं तो वह आपकी बदौलत है उसी प्रकार आप आज हम सबकी मदद करें माननीय उच्च न्यायालय को हम ऑटो चालकों की समस्या से अवगत कराएं न्यायालय के आदेश की आड़ में ऑटो चालकों को परेशान किया जा रहा है हम सब टूट चुके हैं आत्महत्या के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है अतः मान्यवर से विनम्र निवेदन है कि हम गरीब ऑटो चालकों की मदद करें और संरक्षक बनकर मार्गदर्शन करें एड. प्रवीण पाण्डेय ने निवेदन को सहर्ष स्वीकार किया और मध्य प्रदेश ऑटो चालक संघ के अध्यक्ष एवं सचिव को आश्वस्त किया कि वह ऑटो चालकों के साथ हैं व जब तक ऑटो चालको की समस्या का निदान नहीं हो जाता तब तक संघर्ष करेंगे और माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर में ऑटो चालक संघ की ओर से निशुल्क पैरवी भी करेंगे इस आश्वासन के बाद ऑटो चालकों में एक खुशी का माहौल बना और सब ने श्री पाण्डेय जी की प्रगति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us