रेलवे में नोकरी दिलवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले के खिलाफ हुई कार्यवाही


हमारा इंडिया न्यूज़ (हर पल- हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।
थाना प्रभारी केंट श्री विजय तिवारी ने बताया कि मादेश्वरन स्वामी उम्र- 31 वर्ष निवासी बाजपेयी कंपाउंड, पेंटीनाका सदर ने लिखित शिकायत की कि दिनांक 31/05/2018 को  कपिल साहू निवासी महावीर वार्ड बैल बाजार रोड, समनापुर लखनादौन जिला सिवनी से उसके दोस्त प्रभात अवधिया के माध्यम से भोपाल में मुलाकात हुई थी तब कपिल साहू ने  बताया था कि वह भारत सरकार के रेल्वे विभाग में नौकरी आसानी से लगवा देता है, इस तरह बातचीत में उसने जानकारी दी थी उसने ध्यान नहीं दिया था।  कुछ दिन पश्चात् कपिल साहू जबलपुर उसके घर आया और  कई लोगों को नौकरी पर लगाने के संबंध में नियुक्ति पत्र एवं उनके ज्वाईनिंग लेटर के दस्तावेज उसे दिखाये और कहा कि तुम्हारी नौकरी भी लगवा दूंगा, अभी तुम दैनिक वेतन में नौकरी कर रहे हो मैं तुम्हारी स्थायी नौकरी रेलवे में लगवा दूंगा, कहते हुये  7 लाख 50 हजार रूपयेे खर्चा बताया एवं उसे नौकरी लगा देने का पूरा विश्वास दिलाते हुये उससे शैक्षणिक योग्यता से संबंधित दस्तावेजों की प्रतियां एवं 1 लाख रूपये  नगद लिया उसके बाद मेडीकल कराने के नाम पर 64 हजार रूपये एवं डी.डी. बनाने के लिये 1 लाख 20 हजार रूपये लिये  तथा अपने साथी पूरन सिंह इंदोरिया निवासी श्रीनगर कालोनी, मुरार, ग्वालियर के खाते में आनलाईन बैंकिंग के माध्यम से दिनांक 9-6-18 को 20-20 हजार रूपये एवं 12/6/2018 को 10 हजार रूपये,  इस तरह कुल 50,000/- रूपये ट्रांसफर करवाये।                

कपिल साहू एवं पूरन सिंह ने उसे एवं उसके दोस्त प्रभात अवधिया जिसने कपिल साहू से उसका परिचय कराया था एवं रेल्वे में नौकरी हेतु पैसा दिया गया था, को लखनऊ बुलाया तथा  हम दोनों की मेडीकल जांच रेल्वे अस्पताल में कराई गई जिसके बाद बताया गया कि मेडीकल टेस्ट में आप पास हो गये हैं  आपको पुनः लखनऊ आना है जिस पर हम दोनो फिर गये लखनउ गये जहां पर कुछ औपचारिकतायें पूर्ण करायी गयी, उसके बाद दिनांक 15/6/2018 का एप्वाईनमेंट लेटर उसे  दिनांक 28/6 / 2018 को वाट्सअप पर भेजा, साथ ही ट्रेनिंग हेतु टाटा नगर साउथ-ईस्ट रेल्वे का दस्तावेज भी भेजा और कहा कि ट्रेनिंग हेतु जमशेदपुर टाटा नगर जाना है बताते हुये , ज्वाईनिंग के लिये तत्काल लखनउ बुलाया, और शेष राशि 3 लाख रूपये नगद लेकर आने को कहा,  वह एवं प्रभात दोनों दिनांक 29/6/2018 को  लखनऊ पहुंचे, स्टेशन पर कपिल साहू एवं पूरन सिंह इंदौरिया दोनों मिले उनके द्वारा नौकरी के संबंध में जो दस्तावेज वाट्सएप पर भेजे थे उनकी मूल प्रति देकर हमसे नगद राशि 3 लाख  रूपये लेकर कहा गया कि यहां से आपको टाटा नगर जमशेदपुर ट्रेनिंग के लिये जाना है जिस पर हम लोग कपिल साहू के साथ लखनऊ से जमशेदपुर के लिये ट्रेन से निकल गये । दिनांक 30/6/2018 को जमेशदपुर पहुंचे जहॉ पर हम लोगों को एक होटल में रूकवाया और  तीन दिन ट्रेनिंग सेंटर के बाहर घुमाता रहा और फिर कहा कि अभी हमें वापस चलना होगा ट्रेनिंग कुछ समय पश्चात हो पायेगी तब हम लोग वापस आ गये । इसके बाद से कपिल लगातार बहाना बनाकर टालता रहा जब उसने कपिल साहू द्वारा दिये गये एप्वाईंटमेंट लेटर, ट्रेनिंग हेतु जारी पत्र व दस्तावेजों को रेल्वे विभाग जबलपुर में जाकर दिखाया तो पता चला कि ये सब दस्तावेज फर्जी हैं, उसने कपिल साहू व पूरन सिंह इंदौरिया से संपर्क किया तो उनके द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया कई बार उसने दोनो से अपनी दी गई राशि वापिस करने की मांग की तो उनके द्वारा उसे भोपाल बुलाया गया और वहां पर राशि उधार का एक  वचनपत्र  दिनांक 30/7/2018 को निष्पादित कर राशि दिनांक 25/8/2018 तक वापस दिये जाने हेतु दिया गया किन्तु उनके द्वारा राशि वापस नहीं की गई लगातार संपर्क करने पर उनके द्वारा मात्र आश्वासन दिया जाता रहा किन्तु राशि का भुगतान नहीं किया।                    

दोनो ने नौकरी लगाने के नाम पर रूपये लेते हुये   झूठे कूटरचित दस्तावेजों को तैयार कर उसके साथ धोखाधड़ी कर राशि हड़प ली है रूपये वापस मांगने पर लगातार आश्वासन दे रहे हैं किन्तु राशि वापस नहीं कर रहे हैं यहां तक कि उनके द्वारा कहा गया है  कि कोई राशि वापस नहीं करेंगे तुमसे जो करते बने कर लो, मेरी पहुंच बहुत ऊपर तक है जब हम रेल्वे के नियुक्ति पत्र व अन्य दस्तावेज फर्जी बना सकते हं, तो तुम्हारे साथ क्या नहीं कर सकते इसलिये पैसा भूल जाओ।           

शिकायत पर कपिल साहू एवं पूरन सिंह इंदोरिया द्वारा रेल्वे में नौकरी लगाने के नाम पर रेल्वे विभाग के फर्जी दस्तावेज की कूट रचना कर नियुक्ति पत्र तैयार करते हुये रूपये लेकर हडपते हुये धोखाधडी करना पाये जाने पर कपिल साहू एवं पूरन सिंह इंदोरिया के विरूद्ध थाना कैंट में धारा 420, 467, 468, 471 भादवि का अपराध ंपजीबद्ध कर आरोपियो की तलाश जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us