सावन के तीसरे सोमवार महाकाल मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़, दर्शन की ये रहेगी टाइमिंग

 सावन के तीसरे सोमवार महाकाल मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़, दर्शन की ये रहेगी टाइमिंग

उज्जैन:आज श्रावण मास का तीसरा सोमवार है और शिव मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगना शुरू हो चुका है. उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए भी दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. हालांकि कोरोना गाइडलाइन के कारण बाबा महाकाल की भस्म आरती में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगी है. 

इस समय होंगे बाबा के दर्शन
यहां दर्शन के लिए मंदिर समिति ने नियम तय किए हैं, उन्हीं के तहत श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन कर सकेंगे.यहां श्रद्धालुओं को सुबह 5:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक एवं शाम 7 से रात्रि 9 बजे तक ही दर्शन हो सकेंगे. तड़के 2.30 बजे बाबा महाकाल की भस्म आरती शुरू हुई. आज शाम 4 बजे बाबा महाकाल की सवारी भी निकाली जाएगी. कोरोना के कारण सवारी मार्ग बदलकर छोटा कर दिया गया है. सवारी में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक रहेगी.

दर्शन के लिए करनी होगी ऑनलाइन बुकिंग
श्रावण माह में प्रतिदिन 5000 श्रद्धालुओं को ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा. इसके साथ ही VIP शुल्क 250 की भी व्यवस्था की गई है. दर्शन करने के लिए वैक्सीनेशन जरूरी है. अपना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाकर ही भक्त एंट्री ले सकते हैं.  

मंदसौर के पशुपतिनाथ में भी उमड़ी भक्तों की भीड़
मंदसौर के विश्व प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर में भी सावन के तीसरे सोमवार पर भक्तों की जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है. बेलपत्रों से पशुपतिनाथ भगवान का विशेष श्रृंगार किया गया है.भोले बाबा के इस आकर्षक श्रंगार और दिव्य दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ लगातार मंदिर में बढ़ती जा रही है. 

निकलेगी शाही पालकी
पशुपतिनाथ अपनी प्रजा का हाल जानने के लिए शाही पालकी में सवार होकर शहर में निकलेंगे. उनके भ्रमण के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं. अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है, साथ ही सीसीटीवी कैमरे के जरिए निगरानी भी की जाएगी.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us