इन खास फीचर्स के साथ Royal Enfield Hunter 350 हो रही है लॉन्च, फीमेल बाइकर्स को करेगी आकर्षित
RE Hunter 350 बाइक जो रॉयल एनफील्ड द्वारा तैयार की जा रही है, उसकी एक झलक बीते दिन टेस्टिंग के दौरान दिखी. जिसके रियर और फ्रंट लुक काफी अग्रेसिव थे. रिपोर्ट के मुताबिक चेन्नई स्थित बाइकमेकर 2021 के अंत तक अपने 3 से 4 नए मॉडल लॉन्च करने की योजना बना रही है. कंपनी ने कुछ समय पहले नई बाइक Royal Enfield Meteor 350 के साथ ही Royal Enfield Continental GT 650 और Royal Enfield Himalayan को नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया जिसे इस महीने या अगले महीने भारत में अपनी बेस्ट सेलिंग बाइक क्सालिक 350 को नए अवतार में पेश करने जा रही है.
एयर-कूल्ड इंजन का किया जायेगा उपयोग
RE Hunter 350 को पॉवर देने के लिए 349cc के एयर-कूल्ड इंजन का उपयोग किया जाएगा. जो करीब 20.2bhp की पावर और 27Nm का टार्क पैदा करने के लिए फ्यूल इंजेक्टेड इंजन है. नए इंजन को पुराने 350cc इंजन की तुलना में अधिक रिफाइंड बताया जा रहा है. कंपनी का दावा है कि इसकी नई 350cc इकाई में एक बैलेंसर शाफ्ट है जो कंपन को काफी हद तक कम कर देगा.
क्या होंगे खास फीचर्स?
हंटर 350 में सिंगल डिस्क फ्रंट और रियर ब्रेक दिया जाएगा. इसमें दोहरे चैनल ABS (एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम) का प्रयोग किया जाएगा. इसके सस्पेंशन सेटअप में टेलिस्कोपिक अपफ्रंट और रियर में ट्विन शॉक्स शामिल किये जायेंगे. बता दें कि इसे आरई के समान ही Hunter 350 ब्रांड के नए J प्लेटफॉर्म के रूप में ही डिज़ाइन किया जायेगा.
ये बाइक अपने लुक और डिजाइन की वजह से फीमेल बाइकर्स को अपनी ओर आकर्षित कर सकती है. कारण ये है कि इसमें सीट की हाइट कम होगी जिसे चलाना आसान होगा.