मध्यप्रदेश के इस पूर्व मुख्यमंत्री का हुआ अचानक से स्वास्थ्य खराब, फिर उन्होंने बताया अपने बारे में यह

Technology




हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश।कल रात को क़रीब 11 बजे मेरे अचानक अस्वस्थ होने पर मेरे निवास के पास ही स्थित स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल में मुझे ले ज़ाया गया।मेरी सभी जाँचो में, मैं स्वस्थ पाई गई किंतु अत्यधिक थकान एवं कमजोरी है।सारी जाँचो से डॉक्टरों को निश्चिंत हो जाने के बाद मेरे निजी डॉक्टरों के अनुसार मेरा कुछ महिनों के लिये विश्राम ही एकमात्र उपचार है। आप प्लीज़ भूलना मत की मैंने अपने उम्र के 6 साल से यानी लगभग 55 साल से पब्लिक लाइफ में कड़ी मेहनत की है। आपका संदेश, आपकी कोई परेशानी या कोई सूचना आप मेरे ऑफिस को अवश्य देते रहे । आप सब हमेशा मेरे ध्यान में रहेंगे। उमा भारती पूर्व मुख्यमंत्री।





Connect With us

Post a Comment

Previous Post Next Post