अगर आप इन ट्रेनों से करते हैं यात्रा, तो यह है आपके काम खबर, अब यह ट्रेन जबलपुर के इन स्टेशनों में भी रुकेगी, देखिए यह खबर

 

हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा जबलपुर रेल मंडल के अधीन आने वाले भेडाघाट, गोसलपुर, देवरी(पनागर) तथा डुंडी स्टेशन पर अनेक गाड़ियों का ठहराव स्वीकृत किया गया है।






इस सम्बन्ध में मंडल वाणिज्य प्रवन्धक श्री देवेश सोनी ने बताया कि आगामी 07 अप्रैल से मंडल के उक्त चार स्टेशनों पर रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों के सुविधा के लिए विभिन यात्री गाड़ियों को ठहराव प्रदान किया गया है. जिसके तहत   भेडाघाट स्टेशन पर विन्ध्याचल एक्स.न.11271/72 का  गोसलपुर स्टेशन पर नर्मदा एक्स.न. 18233/34, रीवा इंटरसिटी न.22189/90 तथा विन्ध्याचल एक्स.न.11271/72 का ठहराव दिया जा रहा है।



इसी तरह  देवरी(पनागर) स्टेशन पर विन्ध्याचल एक्स.न.11271/72 नर्मदा एक्स.न. 18233/34, सिंगरौली  इंटरसिटी न.11651/52  तथा डुंडी स्टेशन पर भी नर्मदा एक्स.न. 18233/34, रीवा इंटरसिटी न.22189/90 तथा विन्ध्याचल एक्स.न.11271/72 का ठहराव दिया जा रहा है.उक्त ठहराव प्रदान करने से इन छोटे स्टेशनों पर यात्रियों को आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी. जिससे की वे उपचार , शिक्षा, व्यापार तथा कार्य के लिए अप डाउन अपनी सुविधानुसार कर सकते है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Technology

Connect With us