जबलपुर के इस क्षेत्र में धूमधाम निकली गई भारत जोड़ो यात्रा, पढ़िए यह खबर

Technology


शहर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा उप नगरीय क्षेत्र अधारताल में भारत जोड़ो यात्रा आज 4 बजे गणेश चौक कटरा से प्रारंभ हुई जो कि हनुमान चौक, गांधी चौक, अम्बेडकर कालोनी, नेता कालोनी, समता कालोनी, यशवंत नगर, कटरा खेर माई मंदिर, सुरभि चौक, कटरा मोड़ से होते हुये अधारताल तिराहे में शहर • जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री चमन पासी के नेतृत्व में निकाली गयी जो कि यह भारत जोड़ो यात्रा धूमधाम से बेण्ड बाजो के साथ निकाली गई । इस यात्रा में सैकड़ों पुरुष व महिलायें शामिल थी।



इस अवसर पर चमन पासी, जग्गू केशवानी, कोमल रैकवार, राजू चक्रवर्ती, लक्ष्मी शुक्ला, सुबोध पहारिया, गंगा ठाकुर, गिरिजाशंकर पटेल, राजू तोमर, विजय कोरी, पी.पी.पटेल, प्रहलाद केवट, बसंत नामदेव, बालकृष्ण श्रीवास, मोहम्मद सलीम, मो. कलीम, डॉ. योगेश सक्सेना, पप्पू केवट, डॉ. अनिल राज, संतोष लोधी, गोपी सिंह ठाकुर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।


Connect With us

Post a Comment

Previous Post Next Post