प्रदेश स्तर की इस समिति ने किया अध्यक्ष पद का ऐलान, जबलपुर के विकास शुक्ला बने प्रदेशाध्यक्ष

Technology

हमारा इंडिया न्यूज (हर पल हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर।थैलेसीमिया जनजागरण समिति मध्यप्रदेश के अध्यक्ष पद के लिए विकास शुक्ला को नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति  थैलेसीमिया जनजागरण समिति मध्यप्रदेश के  इन्दौर, रतलाम,  उज्जैन, बालाघाट, ग्वालियर, भोपाल, कटनी, सागर सहित अन्य जिलों के सभी पदाधिकारीगण सत्येन्द्र सिंह, विनीत मेंदीरत्ता, गोविन्द काकाणी, वर्षा पवार, शशिकांत लसार, हिमांशु यजुर्वेदी, असमा खान, प्रकाश सतवानी, टीनू सचदेवा आदि की सहमति से नियुक्ति की गई है। नियुक्ति पर सभी सामाजिक संगठनों व पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त किया है।



Connect With us

Post a Comment

Previous Post Next Post