देखिए नर्मदा का विहंगम नजारा, गुम हो गया धुआंधार व मां नर्मदा के तमाम घाट, देखिए यह वीडियो

Technology


जबलपुर।
बरगी डेम के गेट खोले जाने के बाद नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ गया है, जिसके कारण नर्मदा नदी के तमाम घाट व वहां पर स्थित विभिन्न मंदिर डूब गए हैं, नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ जाने से ग्वारीघाट में पानी का स्तर कई फिट बढ़ गया है, जिससे ग्वारीघाट में स्थित देवी मां नर्मदा का मंदिर भी नर्मदा नदी में समाहित हो गया है, वहीं नर्मदा तटों के सभी घाट भी पूरी तरह से डूब गए हैं और तटों के पास स्थित तमाम दुकानें भी डूब गई हैं, जिनको देखकर ऐसा लग रहा है कि मानों नदी में दुकानें संचालित हो रहीं हों, यही आलम तिलवाराघाट का भी हैं, वहीं भेड़ाघाट का धुआंधार भी भारी बारिश के कारण और बरगी बांध के गेट खोले जाने के चलते गुम हो गया है, चारों तरफ समुद्र जैसा नजारा देखने को मिल रहा है,वहीं इस विहंगम नजारे को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग नर्मदा तटों में पहुंच रहे हैं

देखिए यह वीडियो 


कलेक्टर ने सभी से की यह अपील 

 नर्मदा नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए कलेक्टर डॉक्टर इलैयाराजा टी ने लोगों से आग्रह किया है कि वे नर्मदा तटों पर नहीं जाएं और अगर जा भी रहें हो तो पूर्णता सावधानी बरते ताकि किसी भी प्रकार से कोई अप्रिय घटना घटित न हो सके, वहीं कलेक्टर ने निगम प्रशासन और होम गार्ड के जवानों और गोताखोरों को भी नर्मदा तटों पर तैनात रहने के लिए कहा है, इसके अलावा पुलिस को भी बढ़ती भीड़ पर नियंत्रण रखने के लिए कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं।

Connect With us

Post a Comment

Previous Post Next Post